बस्तर
स्वामी आत्मानंद स्कूल में शनिवार को किड्स कार्निवल
03-Feb-2023 8:47 PM

जगदलपुर, 3 फरवरी। स्वामी आत्मानंद स्कूल जगदलपुर में शनिवार 4 फरवरी को किड्स कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सफीरा साहू द्वारा की जाएगी। विशेष अतिथि के रूप में इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार मण्डल के सदस्य बलराम मौर्य, वार्ड पार्षद कनीज फातिमा उपस्थित रहेंगी।