बस्तर

पति को छोड़ मायके में रहती थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी। जगदलपुर के युवक का अपनी सगी मामी से प्यार हो गया। प्यार के चलते मामी अपने पति को छोडक़र अपने मायके में रहने लगी, लेकिन दोनों एक नहीं हो पाने के कारण एक ही फंदे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लगते ही दोनों परिवार के लोग मौके पर आ पहुंचे। यह पूरा मामला बोधघाट थाने का बताया जा रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नगर में रहने वाले विष्णु साहू का अपनी सगी मामी से कुछ साल पहले एक ही घर में रहने के दौरान प्यार हो गया। प्यार की जानकारी मामा को 3 साल पहले लगी, जिसके बाद परिजनों ने दोनों को काफी समझाया। कुछ दिनों के बाद मामी अपने 2 बच्चों को साथ लेकर पति को छोडक़र अपने मायके पथरागुड़ा चली गई थी, जहां अपने बच्चों के साथ रहती थी।
विष्णु के घर के ऊपर उसका बड़ा भाई रहता था, वहीं पीछे में मामा रहता था। विष्णु का विवाह नहीं होने के कारण अपने बड़े भाई के यहां से खाना खाता था। आज सुबह विष्णु के कमरे का दरवाजा सुबह से नहीं खुलने के कारण उसकी भाभी उसे आवाज देने के लिए आई, जहां कोई आवाज नहीं आने पर अपने पति को दोपहर को जानकारी दी।
जहां पीछे की खिडक़ी खोलने पर मामी के साथ छोटे भाई को एक फंदे पर लटके देखे जाने की सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए मेकाज भिजवाया।ं परिजनों का कहना था कि उनका कहना था कि अगर दोनों एक नहीं हो पायेंगे तो आत्महत्या कर लेगे, लेकिन किसी ने भी उनकी इस बात को सही नहीं लिया, जिसके चलते परिजनों को इस बात तक का भी पता नहीं चला कि आखिर मामी कब घर आई और दोनों ने इस कदम को उठा लिया।
फिलहाल उनके पास से कोई भी आत्महत्या नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मामी व विष्णु का उम्र एक बराबर होने के कारण दोनों एक-दूसरे से प्यार करने के साथ ही साथ रहने की बात कहते थे।