बस्तर

परिजनों ने देखा सुबह, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के माउली गुड़ापारा में रविवार की रात को घर के आंगन से गाय बैल को भागने के दौरान किसान कुएं में जा गिरा, जहां रात को ही उसकी मौत हो गई, सुबह परिजनों ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया, जहां एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए शव को बाहर निकला। उसके बाद पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले के बारे में बकावंड थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया सोमवार की सुबह माउली गुडापारा में 30 फीट गहरे कुएं में एक व्यक्ति की डूब जाने से उसकी मौत होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं की गहराई को देखने के बाद नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल से सहयोग मांगा, जिसके बाद एसडीआरएफ का टीम को भेजा गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर 30 फीट कच्चे गहरे पानी में डूबे प्रेम कुमार 30 वर्षीय व्यक्ति के शव को केमलान हार्नेस का उपयोग कर शव को निकाला गया।
परिजनों ने बताया की प्रेम कुमार रात के दौरान अपने घर आंगन में बैठे गाय बैल को भागने के दौरान कुआं जो आधा खुला हुआ था, वहां पर अचानक नियंत्रण बिगडऩे से कुएं के अंदर ही जा गिरा। परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला, जिसके बाद सुबह घर वालों ने शक के आधार पर जब कुएं में देखा तो युवक के शव को देखे जाने जैसा लगा। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जहां शव को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके शव को निकाला और पुलिस को सौंप दिया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।