बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (एनएसयूआई) अध्यक्ष पंकज कुमार केवट के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 की समय सारिणी जारी की गई है। जिसमें 2 मार्च से परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित है। उस तिथि को छात्र हित के ध्यान में रखते हुए 10 दिनों की वृद्धि करने की मांग की।
कुलपति द्वारा आश्वासन मिलते ही छात्र-छात्राओं में खुशी छा गई छात्र-छात्राओं ने कुलपति का आभार जताया। इस दौरान एनएसयूआई सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष गोविन्द कश्यप, विधानसभा आईटी सेल सह सचिव लकी कश्यप छात्र नेता तुषार, छात्र नेता अंकित पांडेय, कुनाल, सूरज, गोविन्द, तौकीर, आशीष, हर्ष, अनुराग, कृष्णा, कर्तव्य, आयुष, सान्या, नतासा, गौतम, गौरव, दीपेश, प्रीति, रूपेश, सुजल, डेविड, भारत, रितेश लक्ष्मण मौर्य, पिंटू बघेल एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।