दुर्ग

भिलाई नगर, 7 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में अवस्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3 एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरौदा सहित निगम में संचालित लोक सेवा केंद्र में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत, पंजीयन सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही शहर के प्रत्येक च्वाईस सेंटर एवं कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराया जा सकेगा। निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 5.00 लाख रुपये तक की बाह्य चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।
ए.पी.एल. कार्डधारी परिवारों को 50,000.00 रुपये (पचास हजार रुपये) तक यह सुविधा दी जायेगी।
आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन कराते समय जाने से पहले अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ले जाना ना भूले। निगम भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चन्द्राकर ने सभी पात्रता धारी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन में शामिल होने की अपील की है।