दुर्ग

जनदर्शन में पॉलिसी एजेंट पर महिला ने लगाए आरोप एजेंट ने पैसे एलआईसी में लगाए ही नहीं
07-Feb-2023 2:50 PM
जनदर्शन में पॉलिसी एजेंट पर महिला ने लगाए आरोप एजेंट ने पैसे एलआईसी में  लगाए ही नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी।
शक्ति नगर, पद्मनाभपुर की एक महिला ने जनदर्शन में एजेंट की शिकायत की। उसने बताया कि तीन साल पहले एक एजेंट ने एलआईसी में लगाने के लिए 70 हजार रुपए लिये। बाद में पता करने पर यह मालूम हुआ कि इस एजेंट ने पैसे एलआईसी में लगाये ही नहीं हैं। इसके बाद बार-बार बोलने पर 20 हजार रुपए वापस किये, शेष पैसे अभी भी अप्राप्त हैं। महिला ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से प्रकरण के संबंध में उचित कारर्वाई के लिए आग्रह किया।

ग्राम चंदखुरी की एक महिला ने बताया कि वो आदिवासी हैं और उनकी जाति नागरची है। उनके ससुर की जाति भी नागरची थी। चूंकि आदिवासी जमीन में क्रय-विक्रय के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक है अतएव आनन-फानन में जमीन का विक्रय करने उसके स्वजनों ने जाति नागरची से गाड़ा कर दी। महिला ने अपने आवेदन में कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाए। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग से इस संबंध में जांच के निर्देश दिये। 

जवाहर चौक दुर्ग में एक दुकानदार द्वारा रूई की धुनाई सडक़ में किये जाने संबंधित आवेदन भी जनदर्शन में आया। आवेदक का कहना था कि सडक़ में रूई धुनाई से काफी प्रदूषण हो रहा है, जिससे आसपास के लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो रही है। इसके अलावा सडक़ में रूई धुनाई से सडक़ भी जाम होती है। कलेक्टर ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये।

सिंधी कालोनी दुर्ग की एक महिला ने अपना आवेदन कलेक्टर जनदर्शन में रखा। महिला का कहना था कि उसकी बिटिया को लिखने में परेशानी है और इसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी उन्होंने रखा। महिला ने बताया कि अभी बिटिया की बोर्ड परीक्षा है। बोर्ड परीक्षा में उसे एक राइटर मिल जाए तो उसकी दिक्कत दूर हो जाएगी। कलेक्टर ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news