दुर्ग

8 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
07-Feb-2023 4:36 PM
8 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

दुर्ग, 7 फरवरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 8 फरवरी को समय 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में निम्न नियोजक जिसमें भारती प्लेसमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 48, मार्केटिंग के लिए 8, मैंनपावर ऑफिसर के लिए 4 एवं कंपनी सुपरवाइजर के लिए 2 पद रिक्त हैं।  फाईंड दक्ष द्वारा वेल्डर फिटर के लिए 30, फिटर के लिए 15, जीईटी मैक के लिए 5, जीईटी इले. के लिए 5, आईटीआई के लिए 5, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 30, मैकेनिकल हेल्पर के लिए 10, एजुकेशन प्रोमोटर के लिए 5, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए 15, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 15, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए 10, क्वालिटी इंस्पेक्टर के 5, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 एवं सुपरवाईजर के 2 पद रिक्त हैं।  वन स्टॉफिंग एंड साल्यूसन द्वारा कन्टेंट राईटर के 1, रिलेश्नशिप मैनेजर के 6, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के 3, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के 5, सीनियर अकाउंटेंट के 1, मैनेजर के 1, क प्यूटर ऑपरेटर के 1, आटोकार्ड के 2,डेवलपमेंट मैनेजर बीडीएमए बीडीई के 6 एवं रिसेप्शनिस्ट के 6 पद रिक्त हैं। कुल 288 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news