कोण्डागांव

आंबा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरा
08-Feb-2023 8:55 PM
आंबा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरा

विधायक संतराम ने कार्यकर्ताओं से मिल सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 फरवरी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की महिलाएं बुधवार को अपनी मांगों को लेकर छग विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम से मुलाकात करने पहुंचीं थीं। इस दौरान विधायक संतराम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर उनकी मांगों और समस्याओं को सुना। साथ ही तत्काल सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है। 

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष पुष्पा राय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने जांघोषणपत्र पर में हमें शामिल करने का वादा किया था, लेकिन लगभग 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी मांगों को लेकर कोई पहल नहीं की है। इसलिए हमने आज विधायक संतराम नेताम से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। 

उन्होंने आश्वसन दिया है कि मार्च तक हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे। 

वहीं विधायक संतराम नेताम ने कहा कि महंगाई के दौर में इतने कम वेतन से गुजरा करना सचमुच में कठिन है। काफी लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की मांग रही है कि उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए साथ ही पांच अन्य मांगें भी शामिल हैं। मैंने सीएम को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि इनकी मांगों पर विचार करें। साथ ही आगामी दिनों में मैं मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आग्रह भी करूँगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news