कोण्डागांव

आज राष्ट्रीय कृमि दिवस, जिले में 2 लाख से अधिक को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने का लक्ष्य
09-Feb-2023 8:54 PM
आज राष्ट्रीय कृमि दिवस, जिले में 2 लाख से अधिक को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 फरवरी। कलेक्टर दीपक कुमार सोनी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सुचारू आयोजन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक विगत दिवस हुई है। इसके साथ विकासखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय कृमि दिवस के लिए प्रशिक्षण प्रदान गया है। कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतु विकासखण्ड स्तर पर एल्बेंडाजॉल दवाई का पर्याप्त मात्रा में वितरण किया गया है।

 10 फरवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले को 1 से 19 वर्ष के कुल 231467 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चे 48705, अपंजीकृत कुल बच्चे 12695, सरकारी स्कूल में पंजीकृत बच्चे 121492 निजी स्कूलों में पंजीकृत कुल बच्चे 11853 शाला त्यागी एवं उच्च स्तर अध्ययनरत 36722 इस प्रकार बच्चे 231467 बच्चे हैं। 10 फरवरी को एल्बेंडाजॉल की खुराक से छूट गये बच्चों को 15 फरवरी को मापअप दिवस के रूप में एल्बेंडाजॉल की खुराक दिया जायेगा। सभी हितग्राहियों में 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्ष से 19 वर्षों के बच्चों को एक गोली दिया जाना है। 

इस कार्यक्रम हेतु जिला एवं विकासखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर निगरानी हेतु दल गठित किया गया है। इस दिशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंह ने आम जनता से अपील की है कि 10 फरवरी के दिन सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने सहयोग प्रदान करें। वहीं 10 फरवरी के दिन एल्बेंडाजॉल की गोली नहीं खाने पर 15 फरवरी मापअप दिवस पर दिवस पर सभी छूटे हुये बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने सक्रिय सहभागिता निभायें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news