कोण्डागांव

सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जोर शोर से जारी
09-Feb-2023 8:57 PM
सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जोर शोर से जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 9 फरवरी।
विकासखंड के डीएनके ग्राउंड में  वेतन विसंगति को लेकर लगातार तीसरे दिन भी पूरे जोश के साथ हड़ताल जारी रहा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के समस्त सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन  विसंगति को दूर करने को लेकर विगत चार वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि इस क्रम में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा लगातार सडक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार मुलाकात किया गया है। शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमेटी का निर्माण किया गया था जो 3 महीने की थी जिसका निर्णय आज तक नहीं आ पाया है । 

16 महीने बीत जाने के बाद भी आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। चुनाव पूर्व भी जन घोषणा पत्र के माध्यम से एवं मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि संविलियन से वर्ग 1 और 2 को लाभ हुआ है वर्ग 3 के साथ धोखा हुआ है लगातार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था। अब अंतिम बजट है सरकार का अंतिम वर्ष है अंतिम बजट है और इसीलिए समस्त शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति दूर नहीं होने के कारण 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। समस्त सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि 1 सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से समस्त शिक्षक संवर्ग का सेवा गणना करते हुए वेतन वेतन विसंगति दूर किया जाए। आंदोलन स्थल में आकर पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी ने शिक्षकों की जायज़ मांगों का समर्थन दिया।

इस दौरान जिला और ब्लाक के पदाधिकारी रोशन बाबू सहारे, बलराम यादव,रामू राम सिन्हा,गुलेंद्र पटेल, सुरेश भेडिय़ा,राजू ठाकूर,दीपीका मसराम,पूनम तिवारी, अर्चना पाटले,उपेन्द्र कोमरा, विद्या पटेल और ब्लाक के समस्त सहायक/समग्र शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी सूरज नेताम के द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news