कोण्डागांव

मरकाम ने किया बाखरा में नवीन हाई स्कूल का उद्घाटन
11-Feb-2023 8:49 PM
मरकाम ने किया बाखरा में  नवीन हाई स्कूल का उद्घाटन

कोण्डागांव, 11 फरवरी।  संकुल केंद्र बाखरा के  बाखरा में हाई स्कूल के नए फॉर्मेट से दोमंजिला भवन का निर्माण हुआ है जिसका उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के हाथों हुआ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकताओं में रही है, क्योंकि मैं खुद भी ग्रामीण क्षेत्र में पला बढ़ा हूं और गांव की लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं से वाकिफ हूं, और बच्चों को उनके अच्छे अध्ययन अध्यापन व उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद वचन कहे। 

 जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का हक है जो कि बच्चे के जीवन निर्माण,भविष्य निर्माण की मुख्य धुरी हैं, प्राथमिक शाला हरदीपारा,प्राथमिक शाला नयापारा कुकाडग़ारकापाल एवं हाई स्कूल बाखरा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं प्रतिभाग किए बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । 

इस अवसर पर मनोज सेठिया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोंडागांव,दशरथ नेताम सांसद प्रतिनिधि,बुधराम नेताम विधायक प्रतिनिधि,घुडऩ राम पोयाम जनपद पंचायत सदस्य,भुनेश्वरी बघेल सरपंच बाखरा,लुदर पोयाम उप सरपंच बाखरा, सोनसू नेताम सरपंच कुकाड़ गारकापाल,रितेश गुप्ता कोंडागांव विधानसभा युवा अध्यक्ष,प्रवीण मिश्र,सुखराम पोयाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मर्दापाल,नंदू दीवान मंडल अध्यक्ष,जिला शिक्षा विभाग से कंवलसाय मरकाम सहायक परियोजना समन्वयक, ईमल बघेल सहायक परियोजना समन्वयक,मनोज दुबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव,इरशाद अंसारी सहायक वि.खंड शिक्षा अधिकारी, रामलाल नेताम वि.खंड स्रोत समन्वयक,पुष्पराज सिंह संकुल प्रभारी प्राचार्य, राजूराम दीवान संकुल समन्वयक बाखरा,नरेंद्र जैन संकुल समन्वयक राजागांव,बुधनाथ भंडारी एसएमसी अध्यक्ष कुकाडग़ारकापाल, संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं, शालाग्राम के अध्ययनरत बच्चे एवं उनके पालकगण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्राम के वरिष्ठजन एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news