कोण्डागांव

भूमकाल स्मृति दिवस पर वीर गुंडाधुर को किया याद
11-Feb-2023 8:52 PM
भूमकाल स्मृति दिवस पर  वीर गुंडाधुर को किया याद

कोण्डागांव, 11 फरवरी। कोंडागांव पुलिस द्वारा 10 फरवरी  को भूमकाल स्मृति दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं बस्तर क्षेत्र की जनता को एकता के सूत्र में बांधने वाले आदिवासी समाज के सपूत वीर गुंडाधुर को याद किया गया।

भूमकाल स्मृति दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कोंडागांव विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत सीईओ  प्रेम शर्मा, सीआरपीएफ 188 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट युद्धवीर सिंह शामिल हुए। 

इस अवसर पर कोंडागांव पुलिस द्वारा कोतवाली थाना से गुंडाधुर कॉलेज तक सद्भावना दौड़ का आयोजन कराया गया। सद्भावना दौड़ में मोहन मरकाम, देवचंद मातलाम, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल संग कोंडागांव पुलिस के जवान, सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवान एवं कॉलेज व स्कूल के बच्चों ने दौड़ लगाई।

सद्भावना दौड़ के पश्चात गुंडाधुर कॉलेज में मुख्य अतिथियों, एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वीर शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा पर पूजा अर्चना बाद माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान वीर गुंडाधुर के बलिदान को याद किया गया एवं उनकी वीरगाथा बताई गई। स्कूली बच्चों द्वारा भी वीर गुंडाधूर के संबंध में भाषण दिया गया। जिनमें उनकी जीवनी बताई गई। कार्यक्रम के अंत में कोंडागांव पुलिस एवं पीएमटी हॉस्टल बॉयस के मध्य सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में हॉस्टल ब्वॉयस के बच्चों ने जीत हासिल की जिन्हें कोंडागांव पुलिस द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान  कोंडागांव एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, कोंडागांव एसडीएम चित्रकांत चार्ली, मुख्यालय डीएसपी डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, डीएसपी लितेश सिंह, कोंडागांव एसडीओपी निमीतेश सिंह, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीश द्यभार्गव, डीएसपी बस्तर फाइटर रुपेश कुमार, डीएसपी अजाक  के.पी. मरकाम, गुंडाधुर कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रोफेसर, पुलिस के अधिकारी, जवान, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में कॉलेज व स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news