कोण्डागांव

गोबर खरीदी में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित
11-Feb-2023 9:52 PM
गोबर खरीदी में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 फरवरी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उलेरा तथा ग्राम पंचायत बेलगांव-2 के पंचायत सचिव को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत माकड़ी निर्धारित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि गोधन न्याय योजनांतर्गत अधिक से अधिक गौठानों में प्रति पखवाड़े न्यूनतम 30 क्विंटल गोबर क्रय किये जाने हेतु दिए गए निर्देश के बावजूद संबंधित पंचायत सचिवों द्वारा दिसम्बर महिने के दोनों पखवाड़े तथा जनवरी के प्रथम पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए कोई पहल नहीं की गई। उक्त गंभीर लापरवाही के लिए संबंधितों को जारी कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण लालसाय मरकाम पंचायत सचिव उलेरा तथा सुमिल कुमार शोरी पंचायत सचिव बेलगांव-2 को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल सचिवीय दायित्व से निलंबित किया गया है।

लालसाय मरकाम पंचायत सचिव उलेरा के निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत ठेमगांव के सचिव जलीराम नेताम को सौंपा गया है। वहीं सुमिल कुमार शोरी पंचायत सचिव बेलगांव-2 के निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत उमरगांव के सचिव मनीराम नेताम को सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news