राजनांदगांव

शहीद पर बरसाए लोगों ने फूल
21-Feb-2023 3:55 PM
शहीद पर बरसाए लोगों ने फूल

डोंगरगढ़ में प्रधान आरक्षक राजेश को विदाई देते आंखें हुईं नम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
बोरतलाव नक्सल हमले में शहीद हुए प्रधान आरक्षक राजेश सिंह की मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद अंत्येष्ठि कर दी गई। सोमवार को शहीद प्रधान आरक्षक राजेश सिंह नक्सलियों के प्राणघातक हमले में शहीद हो गए थे। उनके साथ एक अन्य जवान ललित कुमार को भी शहादत मिली।

इधर डोंगरगढ़ शहर में शहादत की खबर से समूचे बाशिंदों में मातम छा गया। परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए शहरभर के लोग पहुंचे। आज सुबह शहीद की अंतिम शवयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शोकसंतप्त परिवार को दिलासा देने के लिए न सिर्फ डोंगरगढ़, बल्कि आसपास के इलाकों से लोग पहुंचे। अंत्येष्ठि से पूर्व शहर में शहीद की शवयात्रा शहरभर में भ्रमण की।

इस दौरान लोग चौक-चौराहों में खड़े लोगों ने अंतिम विदाई देने के लिए फूल बरसाए। वहीं लोगों ने पार्थिवकाया को फूल अर्पित किए। शहर में लगभग 2 घंटे भ्रमण के पश्चात चौथना स्थित मुक्तिधाम में शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई। विधि-विधान से अंत्येष्ठि के दौरान लोग गम में डूबे रहे। साथ ही परिवार और परिचित लोगों की आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे। शहीद सिंह के लिए लोगों ने अमर रहने का जयघोष भी लगाया। परिवार पर टूटे कहर के चलते आम और खास लोगों ने परिजनों को संबल दिया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व विधायक रामजी भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, भाजपा नेता पवन मेश्राम, अमित जैन, तहसीलदार राजू पटेल समेत अन्य लोग शवयात्रा में शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news