राजनांदगांव

ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने की जरूरत - कलेक्टर
23-Feb-2023 3:53 PM
ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने की जरूरत - कलेक्टर

राजनांदगांव, 23 फरवरी। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत नीलगिरी के अलावा सागौन, बांस, नीम, चंदन एवं अन्य आर्थिक रूप से लाभकारी पौधे लगाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों को जमीन चिन्हांकन करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श गांव के अंतर्गत चिन्हांकित गांव को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गांव में आधार कार्ड, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, केसीसी बनाने के लिए शिविर लगाने, स्कूली एवं छात्रावासों के बच्चों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने, ग्रामीणों को शासन विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।  

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news