जशपुर

घने पहाड़ों के बीच बसे पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलने पहुंचे कलेक्टर
23-Feb-2023 4:55 PM
घने पहाड़ों के बीच बसे पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलने पहुंचे कलेक्टर

शिक्षक व बोर खनन की रखी मांग, अफसरों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 फरवरी।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ  जीतेन्द्र यादव  मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत गीधा के महरंगपाठ पहाड़ों पर बसे घने जंगल के बीच पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलने पहुंचे। और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर और सीईओ ने पहाड़ी कोरवा परिवारो को कंबल, साड़ी, कपड़े और खाद्य सामग्री वितरण किए।

कोरवाओं की बात कलेक्टर ने गंभीरता से सुना

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ घने जंगलों को पारकर पहाड़ी कोरवाओं के बीच पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच देखकर पहाड़ी कोरवा परिवार गदगद हो गए। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनके आवागमन के लिए रोड निर्माण, और 10 परिवार के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड, बैल जोड़ी रखने के लिए गाय शेड बनाने के निर्देश दिए हैं।

पहाड़ों पर बसे गांव महरंगपाठ में 15 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार निवास करते हैं। लगभग वहां 50 लोग रहते हैं। कलेक्टर ने कोरवा परिवारों से खेती बाड़ी के संबंध में जानकारी ली। राशन समय पर मिलता है कि नहीं, बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा के संबंध में जानकारी ली।

कोरवा परिवारों ने पानी के लिए बोर खनन की मांग रखी, साथ ही स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करवाने के लिए आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए और कोरवा बस्ती में पेयजल की सुविधा और स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्रावास में बच्चों को भर्ती करके अच्छी शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा परिवारों की हर मांगों का तत्परता से समाधान कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news