बस्तर

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी बंदी
25-Feb-2023 6:07 PM
 नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 25 फरवरी। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रवि कुमार बघेल जो वर्ष 2021 में कुम्हारपारा माडिया चौक स्थित फस्र्ट फाउण्डेशन एजुकेशन संस्था जगदलपुर में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था। उस समय इनकी जान पहचान आशीष कुमार दास (31)महारानी वार्ड  जगदलपुर से हुई थी। इस दौरान 8 दिसंबर 22 में फोन के करके कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर से डाटा एंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु वेकेंसी के बारे में बताकर, नौकरी करना चाहते हो तो तुम्हारा एपाइंटमेंट करा दूंगा, 1,50,000/-रूपये लगेगा बोला और इनता पैसा नहीं है कहने पर थोड़ा-थोड़ा करके दे देना बोला था। तब दिनांक 9 जनवरी को 10,000/-रूपये और  अलग-अलग समय पर फोन पे के माध्यम से कुल 1,90,000/-रूपये लिया है और अब पैसे को नहीं देकर फोन बंद कर दिया है। और इसी तरह से आशीष दास ने मेरे दोस्त संजय कुमार भगत और अन्य मोह. वसीम, मीता पाण्डया को भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर आशीष दास के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420, भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 

थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के फरार आरोपी आशीष दास को कांकेर से पकड़ा गया है।

पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2021 में फस्र्ट काउन्डेशन कोचिंग सेंटर में गेस्ट लेक्चरर के रूप में पढ़ाने जाता था। तब से रवि बघेल से परिचित हुआ था। इसी दौरान डाटा एंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पद के भर्ती हेतु विज्ञापन निकला था, जिसकी अंतिम तिथि निकल चुकी थी। तब मैं पैसे कमाने के लालच से रवि बघेल से अलग-अलग तिथियों में कुल 1,90,000/-रूपये लिया और परिचय के संजय कुमार भगत, मीता पाण्डया नौकरी लगवाने के नाम पर व वसीम जिलानी को कलिंगा यूनिवर्सिटी में दाखिल करवाने के नाम पर झांसा देकर पैसा लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news