गरियाबंद

मंत्रों के उच्चारण से जीव जगत का आध्यात्मिक कल्याण होता है - साहू
26-Feb-2023 3:24 PM
मंत्रों के उच्चारण से जीव जगत का आध्यात्मिक कल्याण होता है - साहू

शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल हुए भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी (खड़मा) में जय मां डुमेश्वरी सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी के सयोग से महंत उमेशनंद गिरि महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय पांच कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ के समापन अवसर पर भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू यज्ञ हवन पूर्णाहूति में शामिल हुए।

श्री साहू ने महंत उमेशानंद गिरि महाराज जी से भेंट कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि मंत्रों के उच्चारण से जीव जगत का आध्यात्मिक कल्याण होता है। शिव की कृपा से जीवन में सदैव सुख, शांति, समृद्धि एवं पुण्य लाभ प्राप्त होता है। यज्ञ के हवन कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा एवं कामना बताई जाती है। श्री साहू ने कहा कि इस महायज्ञ से गांव सहित पूरे क्षेत्रवासियों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी व क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि एवं खुशहाली आएगी।

भाजपा नेता श्री साहू ने कहा कि डुमेशवरी खोल में पर्यटन के क्षेत्र में हम सब मिलकर तेजी से विकास की ओर ले जाना है। बहुत ही खुशी की बता है कि इस अंचल में लगातार सत्संग के माध्यम से समाज में जागरूक, परिवार में एकता के संदेश के रूप में मिल रहा है। समस्त ग्रामवासी एवं मां डुमेशवरी सेवा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में सीढ़ी निर्माण की मांग की। जिस पर श्री साहू जी ने कहा कि जल्द ही सचिव धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गणेशानंद महाराज, गोकुल गिरी महाराज, मालती शरण महाराज, आचार्य मुकेश दीक्षित, तारणी देवनाथ ध्रुव, द्वारतरा प्रहलाद यदु, उदय राम साहू, नाथू राम साहू, रोशन साहू, डॉ ताराचंद साहू, परदेशी राम ध्रुव, अवध राम साहू, आसाराम ध्रुव, राम साहू, बीजो धुव्र, सीताराम ध्रुव, देव लाल, लखनुराम साहू, गणेश ध्रुव, देव नारायण साहू, भानु प्रताप साहू, राधे दीवान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण कथा का श्रवण किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news