गरियाबंद

बंगानी परिवार ने नेत्रदान कर दी मिसाल, बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि
26-Feb-2023 3:25 PM
बंगानी परिवार ने नेत्रदान कर दी मिसाल, बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि

प्रदीप ने लिया था नेत्रदान का संकल्प

नवापारा-राजिम, 26 फरवरी। नगर के बंगानी परिवार में प्रदीप बंगानी का निधन हो गया।  परिवार के सदस्यों ने इस शोक की घड़ी में संयम से काम लेते हुए उनके संकल्प का पालन करते हुए नेत्रदान किया।
 स्व. प्रदीप बंगानी पूर्व में ही नेत्रदान का संकल्प ले चुके थे। उनके निधन के बाद परिवार ने उनके नेत्र दान का संकल्प भी पूरा किया। वे लालचन्द, भागचन्द, ज्ञानचंद, राजेन्द्र, रमेश, अजय, संजय, सुनील बंगानी के भाई थे। इनका दस भाईयों का 50 से अधिक सदस्यों का भरा पूरा परिवार है।

नवापारा नगर की संस्था श्रीसिंधु सेवा मण्डल के सदस्यों ने नवीन बोथरा की सूचना पर त्वरित व्यवस्थाएं की और शासकीय अस्पताल के नेत्र सहायक एस पी देवांगन और श्रीमती यशोदा देवांगन ने समय पर सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए उनकी नेत्रज्योति संरक्षित की ।

श्रीसिंधु सेवा मण्डल सर्व समाज के सभी जागरूक लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता है जिन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया है और सभी से अपील करता है कि अंधत्व से मुक्ति दिलाने के लिए जितना सम्भव हो सके, सभी लोग नेत्रदान का संकल्प अवश्य करें।
नगर के प्रतिष्ठित बंगानी परिवार के प्रदीप बंगानी के निधन ने पूरे अंचल को स्तब्ध कर दिया। शनिवार को जब उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली तो उसमे ना केवल नगर के बल्कि आस पास के अंचल के लोग भी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

मुक्तिधाम में इनकी चिता को मुखाग्नि उनकी दोनों पुत्रियों नुपुर और पायल ने दी। सारा वातावरण शोकाकुल हो गया, सभी की आंखे नम हो गई। नगर के इतिहास पहली बार पुत्रियों ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी, इसके बाद हुई शोकसभा में उपस्थित जनों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी और बंगानी परिवार को सांत्वना दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news