सूरजपुर

जंगल में मारपीट, आदतन अपराधी गिरफ्तार
02-Mar-2023 8:30 PM
जंगल में मारपीट, आदतन अपराधी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 मार्च।
भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम केवटाली जंगल में मारपीट की घटना घटित होने पर प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर  भटगांव पुलिस ने धारा 341,147, 148, 149, 294, 506,307 कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगाया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि 28 फरवरी को भटगांव से अपने घर भैयाथान मोटर सायकल से जाते समय ग्राम केवटाली जंगल में सफेद रंग की बोलेरो वाहन से ओवर टेक कर बीच रोड में बोलेरो खड़ा कर सरिया जरा लेकर 5-6 लोग जो मुंह में कपड़ा बांधकर गंदी गंदी अश्लील गाली देकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। 

इस घटना में भाजयूमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह एवं त्रिलोक पटेल, अभिषेक गुप्ता को मारपीट कर गंभीर रूप से चोट पहुंचाया मारपीट करते समय हमलावर का मुंह से बंधे हुये कपड़ा खुल जाने पर आरोपी रोहित सिंह निवासी डोमनहील चिरमिरी को संजय अग्रवाल का बालू देखरेख करने वाला को प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह ने पहचाना तथा अमन प्रताप सिंह ने मारपीट करते समय हमलावर गोलू को उसके चेहरे का कपड़ा खींचने पर पहचान लिया। इसी बीच हमलावर गोलू ने साथी हमलावर रोहित सिंह को बताया कि चंदन भैया से बात हुई है।

विवेचना दौरान गंभीर रूप से आहत अमन प्रताप सिंह के कथन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया तथा आहत अमन प्रताप सिंह के कथन के आधार पर आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 120 बी जोड़ी गई, जिसमें संजय अग्रवाल बैकुण्ठपुर व चंदन उर्फ चंद्र प्रकाश शर्मा चिरमिरी द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर रोहित एवं उसके साथियों को आपराधिक षडयंत्र के तहत योजना बनाकर हमलावर को भेजकर रेकी कराकर आहत अमन प्रताप सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, अभिषेक गुप्ता, त्रिलोक पटेल को भटगांव से घर जाते समय केवटाली जंगल में रास्ता रोक कर लोहे का सरिया से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किये है।

आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना बैकुण्ठपुर, चरचा मनेन्द्रगढ़ में बलवा, मारपीट, धोखाधड़ी के कुल 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना चिरमिरी जिला कोरिया में मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
 जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। 

इस मामले में संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा, आफताब खान द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से 1 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news