कोण्डागांव

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कई कार्यक्रम
02-Mar-2023 9:14 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.किरण नुरूटी थी। 

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को विज्ञान दिवस डॉ. सी वी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को अविस्मरणीय बनाने तथा जनसामान्य में विज्ञान के प्रति रुचि तथा जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में केमिकल सोसायटी के सदस्यों द्वारा कुछ ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान दिए गए जिसमें इस कार्यक्रम के सूत्रधार एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन के श्रेयस चाको द्वारा 1984 में घटित भोपाल गैस त्रासदी के कारण तथा उससे संबंधित आयाम पर विस्तार से वर्णन किया गया इसके बाद बुद्धेश्वर प्रधान ने एक्सपायरी दवाओं को खाने से होने वाले दुष्प्रभाव तथा उनकी उपचारात्मक विधियों के बारे में व्याख्यान दिया। 

मुख्य अतिथि डॉ. किरण नुरूटी ने समाजशास्त्र की विभिन्न घटनाओं तथा रीतियों का विज्ञान से संबंध बताते हुए समझाया की विज्ञान आदिकाल से स्थापित है हमारे पूर्वज किसी न किसी रूप में बड़े वैज्ञानिक रहे हैं और उन्होंने जो रीतियाँ बनाई है वह भी विज्ञान पर आधारित है। 

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आकाश वासनीकर, गणित विभाग की अतिथि सहायक प्राध्यापक झमेश्वरी साहू, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष नेहा बंजारे तथा रसायन शास्त्र विभाग से ऋचा श्रीवास्तव ने भी इस उपलक्ष्य पर अपनी बातें रखते हुए छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमएससी रसायन शास्त्र से राजेश्वरी नाग, मनीषा तथा दिव्यानी को ग्रीन हाउस प्रभाव के मॉडल बनाने के लिए मिला, द्वितीय स्थान टेस्ला कॉइल की क्रियाविधि समझाने के लिए एमएससी रसायन शास्त्र से अमर सिंह पटेल, बुद्धेश्वर प्रधान, यामिनी बघेल तथा लक्ष्मी साहू को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान पर रहे ।

एमएससी रसायन शास्त्र से काव्या तथा दामोदर ने दैनिक जीवन की वस्तुओं में रसायन शास्त्र के अनुप्रयोग तथा उनकी उपयोगिता का मॉडल प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन यामिनी बघेल तथा लक्ष्मी साहू कर रहे थे तथा क्विज प्रतियोगिता का संचालन काव्या व दामोदर ने किया जिन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से क्विज को बड़ा ही रोचक बना दिया । क्विज़ में प्रथम दीपांक साहू तथा डिकेश्वरी नाग की टीम रही, द्वितीय स्थान पर प्राची देवांगन तथा करिश्मा कौशिक की टीम रही तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर मेघा मरकाम,दीपा डहरिया, द्रोणा प्रसाद तथा सूर्या जांगड़े रहे। भाषण प्रतियोगिता दैनिक जीवन में विज्ञान विषय पर आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान ययाति साहू, द्वितीय स्थान पूजा कश्यप तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान जयसिंह कुमेटी, पूर्णिमा कोर्राम तथा टाकेश्वर पांडे ने प्राप्त किया । 

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान सविता तथा सना सिल्लाट ने प्राप्त किया, मोनिका मरकाम को द्वितीय स्थान तथा यामिनी बघेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा केमिकल सोसायटी के संरक्षक नसीर अहमद ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया तथा यह बताया की ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा जनसामान्य में जागरूकता लाने का एक माध्यम है जिसमें महाविद्यालय की केमिकल सोसायटी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक रूपा सोरी, विनय कुमार देवांगन, डॉ अलका शुक्ला तथा लोचन सिंह वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व रसायन शास्त्र विभाग के अतिरिक्त अन्य संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news