राजनांदगांव

रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद का भी नांदगांव में स्टॉपेज
03-Mar-2023 11:58 AM
रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद  का भी नांदगांव में स्टॉपेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
रेल मंत्रालय ने रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद  ट्रेन की नांदगांव में स्टापेज की मंजूरी दे दी है। सांसद संतोष पांडे का कहना है कि रेल्वे अधिकारियों के साथ आयोजित बैठकों में वह उक्त ट्रेनों के स्टापेज की मांग करते रहे हैं। स्थानीय रेल्वे स्टेशन से बड़ी संख्या में अलग-अलग वर्ग के यात्री हैदराबाद और सिकंदराबाद तक सफर करते हैं। लिहाजा रेल मंत्रालय ने दोनों ट्रेनों के स्टापेज को हरी झंडी दे दी है।

सांसद श्री पांडे ने कहा कि रक्सौल-हैदराबाद ट्रेन क्रमांक 17005/17006 तथा दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन क्रमांक 17007/17008 का राजनांदगांव में ठहराव प्राप्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के व्यापारी, उद्योगपति, विद्यार्थी, मरीज, पर्यटकों का निरंतर हैदराबाद और सिकंदराबाद आवागमन होता है। जिसकी मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

सांसद पांडे ने बताया कि समय-समय पर उक्त ट्रेनों के ठहराव हेतु लोकसभा सहित महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर में आयोजित सांसदों की बैठकों में आवाज उठाने सहित रेल मंत्री से निरंतर व्यक्तिगत मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की भावनाओं से अवगत कराते रहे हैं। जिसका परिणाम है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेनों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसका आदेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।

सांसद पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी सहित रेल मंत्री श्री वैष्णव का आभार व्यक्त करते कहा कि वे राजनांदगांव के प्रति आरंभ से ही संवेदनशील है तथा उन्होंने हमेशा राजनांदगांव में रेल सुविधाओं की चिंता भी की है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बहुप्रतीक्षित गौरीनगर स्टेशन पर अंडरब्रिज की न सिर्फ स्वीकृत वरन कार्य की तैयारी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल स्टोपेज देना है। इसके अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र के मुसरा स्टेशन, मुढ़ीपार स्टेशन में प्लेटफार्म का निर्माणए जटकन्हार में फुट ओवर ब्रिज की स्वीकृति इसी कार्यकाल में दी गई है। उन्होंने कहा कि अत्यंत  प्रसन्नता है कि अब न सिर्फ युवा उच्च शिक्षा हेतु हैदराबाद से सीधे जुड़ेंगे वरन मरीजों को स्तरीय उपचार प्राप्त होगा।

रक्सौल-हैदराबाद, दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन स्टॉपेज स्वीकृति के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घांसी साहू, जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव, राजेंद्र गोलछा, सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद सहित प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news