राजनांदगांव

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने फूंके वाहन
03-Mar-2023 12:11 PM
गढ़चिरौली में नक्सलियों ने फूंके वाहन

एक पोकलेन समेत 4 वाहनों को किया आग के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
टीसीओसी के दौरान नक्सली हिंसक वारदात पर आमादा हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में गुजरी रात को सडक़ निर्माण में लगी वाहनों को नक्सलियों ने आग लगाकर फूंक दिया। आग के हवाले करने से पहले नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जमकर खबर भी ली और उन्हें सडक़ निर्माण कार्य से दूर रहने की नसीहत देकर छोड़ दिया। 

घटना की पुष्टि गढ़चिरौली एसपी निलोत्पल ने ‘छत्तीसगढ़’ से करते कहा कि मामले की विवेचना करते हुए अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने एटापल्ली क्षेत्र में चल रहे सूरजागढ़-ओलेंगा-पारसागोंडी सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले किया है। पिछले सप्ताह भी नक्सलियों ने गढ़चिरौली क्षेत्र में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। 

 

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने टीसीओसी में आक्रमक रूख अख्तियार करते हुए न सिर्फ गढ़चिरौली बल्कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में भी हत्याएं और  फोर्स पर हमला बोला है। एसपी गढ़चिरौली का कहना है कि आगजनी में जनहानि नहीं हुई है। एटापल्ली तहसील के हेडरी थाना क्षेत्र से करीब 8 किमी दूर निर्माण कार्य के लिए वाहनों का उपयोग हो रहा था। नक्सलियों ने गुरुवार देर रात को धमकते हुए एक पोकलेन, दो ट्रेक्टर समेत एक एक्जाक्स वाहन को आग लगा दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news