धमतरी

अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव की विजेता बनी उपासना भास्कर
03-Mar-2023 2:53 PM
अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव की विजेता बनी उपासना भास्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मार्च।
दुर्ग में संपन्न हुए 3 दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव में श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय की सीनियर छात्रा उपासना भास्कर ने प्रथम स्थान हासिल की। यहां विभिन्न नृत्य विधाओं के 350 सौ प्रतियोगी कलाकारों के बीच उन्होंने ना केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि डांसर ऑफ मेरिट का एकमात्र खिताब भी अपने नाम किया। इस अवसर पर उन्हें नाट्य नर्तन की उपाधि से भी सम्मानित किया गया।

नाट्य नर्तंन महोत्सव का यह 26वां आल इंडिया नेशनल डांस ड्रामा सिंगिंग एंड इंस्ट्रूमेंट कंपटीशन एंड फेस्टिवल था, जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में कथक रॉकर्स द्वारा आयोजित किया गया था। उपासना ने यह प्रतियोगिता अपनी गुरु विद्या हरि देशपांडे के निर्देशन में जीती है। वे पिछले साल भर से उनसे नासिक में नृत्य की तालीम ले रही हैं। वे शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एमएस भास्कर एवं सीनू देवी भास्कर की पुत्री हैं। 

इस प्रतियोगिता में उनके नृत्य के साथ संगत श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र साहू ने दी। वे मैकेनिकल से बी-टेक कर चुकी हैं, उन्हे सर्विस के कई ऑफर आए, लेकिन उन्होंने अपने पिता व दिवंगत माता के सपने को पूरा करने कथक नृत्य को चुना। वे कथक की अच्छी कलाकार बनना चाहती हैं, इसलिए वे संप्रति नासिक में विद्या हरि देशपांडे से नृत्य की बारीकियां सीख रही हैं। उपासना 8 वर्ष की उम्र से ही श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय से जुड़ कर कथक की प्रारंभिक शिक्षा लेनी आरंभ की थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news