राजनांदगांव

बालाजी मंदिर में 6 को होलिका दहन, 8 को रंगोत्सव
03-Mar-2023 3:04 PM
बालाजी मंदिर में 6 को होलिका दहन, 8 को रंगोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा पूर्व में विभिन्न पंचांगों के आधार पर यह निर्णय लिया गया था कि श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलने वाली भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा 7 मार्च को निकाली जाएगी। विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रचारित होने पर आम नागरिकों एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 7 मार्च को रंगोत्सव करने के निर्णय पर पुनर्विचार कर 8 मार्च को एक ही दिन होली का पर्व मनाए जाने का आग्रह किया।
 

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति की पहल पर बुधवार को मंदिर समिति एवं श्री बालाजी मंदिर से जुड़े भक्तों की एक बैठक संतोष हुंका के निवास में संपन्न हुई । जिसमें देशभर में होली पर्व को मनाए जाने की चर्चा की गई। जिसमे ज्ञात हुआ कि वृंदावन एवं अनेक तीर्थो में रंगोत्सव 08 मार्च को मनाया जा रहा है। इस आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री बालाजी मंदिर पुराना गंज मंडी के समक्ष होलिका दहन 6 मार्च की रात्रि व 7 मार्च की सुबह 5.20 बजे किया जाएगा तथा रंगोत्सव का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा।  श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलने वाली भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा 8 मार्च को सुबह 9 बजे निकलेगी।
 

बैठक में श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी पंडित कालू महाराज, समिति के अशोक लोहिया, सुरेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, लक्ष्मण लोहिया, राजेश अग्रवाल, बालाजी मंदिर से संतोष हुंका, नंदू भूतड़ा, बिसन अग्रवाल, पवन डागा एवं हिंदू सनातन समिति के संतोष पटाक उपस्थित थे। उक्त जानकारी अशोक लोहिया ने दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news