धमतरी

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
03-Mar-2023 3:37 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा के मार्गदर्शन, विज्ञान प्रभारी प्रो.कौशल नायक के निर्देशन, कार्यक्रम संयोजक प्रो.लोकेश्वरी राठिया एवं सहसंयोजक प्रो.लालमन बेरवंश के संयोजन में 28 फरवरी को भारतीय वैज्ञानिक एवं उनके महान आविष्कार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रुप में गुरु घासीदास केन्द्रीय विवि बिलासपुर के वनस्पतिशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.वी.एन.त्रिपाठी उपस्थित रहें जिन्होंने रिसर्च के प्रत्येक चरण के साथ-साथ छात्रों को विज्ञान का सही अर्थ समझाया।

द्वितीय वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रो.बी.के.देवांगन सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र अटल बिहारी बाजपेयी विवि बिलासपुर द्वारा        डॉ.सी.वी.रमन, सत्येन्द्र बोस जैसे वैज्ञानिकों एवं उनके अविष्कारों से छात्रों का परिचय कराया । 
इस अवसर पर एमएस-सी बॉटनी, पीजीडीसीए एवं बीएस-सी के 250 से अधिक छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.के.देवांगन, प्रो.मोहित कुमार, डॉ.अंबा शुक्ला, सौरभ पाण्डेय, अर्चना साहू, हर्शद चंद्राकर एवं सीता नेताम का विशेष योगदान रहा।  

महाविद्यालय के प्रो.रवि देवांगन, डॉ.दीपा देवांगन, प्रो.हितेषा नंद ठाकुर, अंजनी पैकरा, डॉ.ममता सौरज, डॉ. संध्यारजनी मिश्रा, अविरल तिवारी, अशोक कुमार ध्रुव, शिवेन्द्र धुर्वे, प्रमोद चौरे, रामदास यादव एवं समस्त कर्मचारीगण उपथित रहें।
इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्नमंच में नेामिका नाग एवं यामिनी तारक, निबंध प्रतियोगिता में झरना साहू एवं नोमिका, भाषण प्रतियोगिता में पूजा देवांगन एवं झरना तथा बेस्ट ऑफ द वेस्ट में किरण कष्यप व आकाष वर्मा ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि वक्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news