धमतरी

प्रधानपाठक को सेवानिवृत्ति पर विदाई
03-Mar-2023 3:59 PM
प्रधानपाठक को सेवानिवृत्ति पर विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च।
फरसियां में वीके यदुराज प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चंदन बाहरा व आरएल साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला फरसियां को सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र अमाली व फरसियां के संयुक्त तत्वाधान में दोनों प्रधान पाठकों को सह सम्मान विदाई दिया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि विरेंद्र कुमार यदुराज व राधे लाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। अध्यक्षता एम एल नेताम संकुल प्रभारी ने किया। 

विशिष्ट अतिथि पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठक दुलेश्वरी चंद्रवंशी, चुलेश्वरी पायल, उषा साहू ,ममता प्रजापति ,गंगा नवरंग, शशिकांत बैरागी, दयानंद लहरें ,गीता कश्यप ,कृष्णा साहू, पद्मावती ध्रुव, अरुण कुमार यादव, तोमल साहू, संतोष नाग, पवन देवांगन, गजानंद सोन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने अपना 37 वर्ष और 40 वर्ष में जो विभिन्न स्कूलों में रहकर सेवा दिए हैं उसे अपने संबोधन में साझा किया अतिथियों व पदोन्नत प्रधान पाठक को श्रीफल साल व स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई ले रहे अतिथियों ने संकुल केंद्र अमाली व फरसियॉ को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

सभा को प्रधान पाठक शशिकांत बैरागी,पवन देवांगन, तोमल साहू, संतोष नाग, एमके बोरझा ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार लोन हारे समन्वयक फरसियॉ व केपी साहू समन्वयक संकुल केंद्र अमाली। व्याख्याता नीरज सोन,यशपाल साहू,लोमस पटेल, शिक्षक शेष कुमार सोम,पुष्पलता साहू, हर्षलता साहू, गौरी साहू, केसर साहू, बिंदिया साहू, नीलिमा साहू, लक्ष्मी साहू, चंद्रप्रभा साहू, भूपेन्द्र देवांगन सहित संकुल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश बनपेला शिक्षक व आभार प्रदर्शन एमएल नेताम प्राचार्य ने किया। उक्ताशय की जानकारी कौशल प्रसाद साहू प्रधानपाठक मा.शा. गोरेगांव ने दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news