राजनांदगांव

उडऩदस्ता दल ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
03-Mar-2023 4:38 PM
उडऩदस्ता दल ने किया  परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
  कलेक्टर डोमन सिंह के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में नकल को रोकने तथा परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल ने 2 मार्च को आयोजित 10वीं की परीक्षा की जांच के लिए परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक दबिश दी। 

जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग दीक्षा गुप्ता एवं उनके साथ सहायक अधिकारी व्याख्याता वीरेन्द्र कुमार रंगारी, व्याख्याता  बृजेश वर्मा,  सोमू प्रसन्ना द्वारा 2 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर, किसान अर्जुनी,  डोंगरगांव, मोहड़, चांदो, आमगांव, कुमरदा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव का निरीक्षण किया गया। सहायक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार रंगारी ने बताया कि  किसी भी शाला में नकल प्रकरण नहीं पाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news