धमतरी

गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देकर युकां ने किया महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
03-Mar-2023 4:52 PM
गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देकर युकां ने किया महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 मार्च।
एलपीजी ईंधन के दामों में की गई हालिया बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने गैस सिलेंडर को माला पहना श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। 

 गुरुवार को कारगिल चौक कुरूद में विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रु एवं कमर्शियल गैस में 350 रुपए की बढ़ोतरी किये जाने के विरोध में युकांइयों ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान युकां जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि आज जिस तेजी से गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, इससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। केन्द्र सरकार अपने मित्र उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब लोगों को मंहगाई की आग में झोंक रही है। 
विधानसभा युकांध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि ‘झूठ, फरेब और धोखे की बुनियाद पर खड़ी केन्द्र सरकार अपने आखिरी दिन गिन रही है। भाजपा का फरेब जनता के सामने खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने एलपीजी गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लेकर आने की मांग उठाई। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी पेट्रोल,डीजल एवं गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को वापस लेकर जनता को राहत देने की मांग रखी।
 

इस मौके पर महिम शुक्ला, लिली श्रीवास, डुमेश साहू, कृष्णा साहू, गीतराम सिन्हा, बसंत साहू, इंद्रजीत सिंह, योगेश साहू  पुखराज, तुकेश, पुष्प साहू, योगेश, सतीश निर्मलकर, यक्ष कुमार, जितेंद्र साहू, भूपेंद्र भारती, गुरुदेव महिपाल, हेमलेश सोनी, रामदयाल जोशी आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news