धमतरी

कुरुद भखारा में हो सिजेरियन डिलीवरी, कांग्रेसी नेता की मांग
03-Mar-2023 4:52 PM
कुरुद भखारा में हो सिजेरियन डिलीवरी, कांग्रेसी नेता की मांग

कुरुद, 3 मार्च। सरकारी अस्पतालों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर केन्द्र से लेकर राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन कुरुद क्षेत्र के अस्पतालों में अभी भी डिलिवरी की प्रयाप्त सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को प्रायवेट हास्पिटल का सहारा लेना पड़ रहा है। कुरुद सिविल हॉस्पिटल एवं भखारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने की शिकायत लेकर धमतरी कलेक्टर से मिले जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर ने लिखित आवेदन सौंप कुरुद क्षेत्र में शीघ्र आपरेशन से डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । जिस पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जल्द ही उचित व्यवस्था का आस्वासन दिया।  बाद में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए कांग्रेसी नेता श्री नाहर ने बताया कि पिछले बीस साल से एक काबिल समझे जाने वाले नेता क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी अपने भाग्य विधाता जनता के स्वास्थ्य रक्षा हेतु कुछ खास नहीं किया। नतीजन आज भी कुरुद, भखारा, मगरलोड क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए भटकना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने से गरीबों को निजी नर्सिंग होम में हजारों खर्च करना पड़ रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news