राजनांदगांव

सडक़ चिरचारी-जोब सडक़ निर्माण के लिए मिली चार करोड़ 20 लाख की स्वीकृति
03-Mar-2023 4:53 PM
सडक़ चिरचारी-जोब सडक़ निर्माण के लिए मिली चार करोड़ 20 लाख की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रयासों से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सडक़ चिरचारी-जोब इलाके के 35 गांवों को बड़ी सौगात मिली है। लोक निर्माण विभाग ने सडक़ चिरचारी-जोब सडक़ निर्माण के लिए चार करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। प्रशासकीय स्वीकृति के तहत सडक़ चिरचारी-जोब के बीच 12.80 किमी लंबी सडक़ का मजबूतीकरण व डामरीकरण किया जाएगा।

नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुज्जी विधानसभा के नगर पंचायत छुरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधायक छन्नी चंदू साहू द्वारा सडक़ चिरचारी-जोब सडक़ निर्माण के लिए ध्यानाकर्षण करवाने के बाद इसके लिए घोषणा की थी। इस घोषणा पर अमल करते लोक निर्माण विभाग ने सडक़ के मजबूतीकरण व डामरीकरण सहित पुल-पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वकृति दी है। 

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विधायक श्रीमती साहू लगातार निर्माण की जल्द प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रयासरत रहीं और अब जाकर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस 12.80 किमी सडक़ निर्माण का लाभ क्षेत्र के लगभग 30 से 35 हजार लोगों को मिलेगा। 20 साल पहले कांग्रेस शासनकाल में बनी इस सडक़ का दोबारा कांग्रेस सरकार में नव निर्माण किया जा रहा है। 

सडक़ चिरचारी-जोब सडक़ निर्माण के लिए चार करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे व विधायक छन्नी चंदू साहू का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों सहित ग्रामवासियों ने आभार प्रकट किया है। 

इनमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र साहू, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, कमलेश यादव, विजय साहू, रेवाराम लोकर, सोनू गौसेल, जमीर शेख, जनक ठाकुर, पंचराम सूर्यवंशी, पवन वैष्णव, कल्पना मंडावी, ईश्वरी बाई मिरी, सांवत मंडावी, कुसुम बावने, किसुन चंद्रवंशी, जितेंद्र, प्रीतम साहू, गुलचरण साहू, कृष्णा विश्वकर्मा, शिसुपाल सलामे, शिव सलामे, सोनसाय निषाद, केजउ कोर्राम, वासु चंद्रवंशी, पंचराम चंद्रवंशी सहित क्षेत्र के ग्रामवासी शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news