कोण्डागांव

जगदीश को मिला पिकअप, जिपं अध्यक्ष-कलेक्टर ने चाबी सौंपी
03-Mar-2023 9:33 PM
जगदीश को मिला पिकअप, जिपं अध्यक्ष-कलेक्टर ने चाबी सौंपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मार्च।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सफाई कामगारों के बेरोजगारों को उनके स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु रियायती दर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा कोण्डागांव ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र के ग्राम नवागांव के चयनित हितग्राही जगदीश पोयाम को अनुसूचित जनजाति गुड्स कैरियर योजनांतर्गत कृषि उपज एवं वनोपज क्रय-विक्रय करने हेतु पिकअप वाहन की खरीदी पर कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान की गई है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने हितग्राही जगदीश पोयाम को वाहन की चाबी सौंपते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की। वहीं अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से संचालित कर आत्मनिर्भर बनने की समझाइश दी। 

इस मौके पर हितग्राही जगदीश पोयाम ने बताया कि उन्हें कृषि एवं वनोपज के संग्रहण एवं क्रय-विक्रय कर अपने स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए एक पिकअप वाहन की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्हें अनुसूचित जनजाति गुड्स केरियर योजनांतर्गत 7 लाख 23 हजार रुपये लागत के वाहन की खरीदी पर 8 प्रतिशत ब्याज की दर पर 5 वर्षों के लिए प्रदान की गई है इस हेतु उनके द्वारा हितग्राही अंशदान 36 हजार रुपये सम्बन्धित कार्यालय में जमा किया गया है। 

इस दौरान जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव के कार्यपालन अधिकारी घनश्याम प्रसाद ब्रम्हे और ग्राम पंचायत नवागांव के पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news