कोण्डागांव

आवास निर्माण में आ रही दिक्कतों का किया समाधान
03-Mar-2023 9:34 PM
आवास निर्माण में आ रही दिक्कतों का  किया समाधान

प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत कार्यशाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मार्च।
नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के सभागार में विगत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के समाजिक अंकेक्षण हेतु सूडा द्वारा अनुबंधित संस्था नव आस्था जन विकास सेवा समिति अम्बिकापुर के प्रतिनिधियों विजय कुमार गुप्ता, सागर भट्टाचार्य एवं मनीष कुमार द्वारा स्वयं का परिचय देते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। 

प्रतिनिधियों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव एल्डरमेन नरेंद्र देवांगन, वरिष्ठ पार्षद मनीष श्रीवास्तव, इरशाद खान एवं समस्त जनप्रतिनिधियों, पार्षदों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर के सामाजिक विशेषज्ञ अतुल डोंगरे ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों को सामाजिक अंकेक्षण की विस्तार जानकारी दी। 

 दुर्ग संभागीय कार्यालय के सामाजिक विशेषज्ञ एवं सूडा से प्रतिनिधि जीवनलाल ताम्रकार के द्वारा योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण की परिभाषा, उद्देश्य, प्रक्रिया एवं परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही उनके द्वारा सामाजिक समन्वयन एवं योजना के प्रचार-प्रसार इत्यादि पर उद्बोधन पश्चात सभागार में मौजूद हितग्राहियों से बारी-बारी योजना अंतर्गत आवास निर्माण के अनुभव एवं आ रही दिक्कतों को साझा करवाकर तत्काल उनका समाधान भी किया गया।

 इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन और निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये। आवास योजना के सहायक नोडल एवं उप अभियंता गिरिजा शंकर परते ने इस संबंध में स्वीकृति से कार्य पूर्ण करने की तकनीकी प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख करने सहित अप्रारम्भ आवासों की जानकारी दी, जिसका समाधान संस्था के प्रतिनिधि द्वारा क्रमबद्ध समस्त हितग्राहियों को समझाया गया। 

अंत में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ अन्य सरकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अन्य योजनाओं से मिलने वाले लाभ सहायता के बारे में जानकारी देने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

 कार्यशाला में नगर पालिका परिषद के सीएलटीसी एक्सपर्ट सत्येंद्र कौशिक, पीआइयु सुश्री रिया सहित आर्किटेक्ट ज्योतिषचंद गुप्ता एसोसिएट एवं जिलानी एसोसिएट के समस्त सर्वेयरों तथा पालिका के अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news