कोण्डागांव

ईमली संग्रहण व गुणवत्ता नियंत्रण पर प्रशिक्षण
03-Mar-2023 9:40 PM
ईमली संग्रहण व गुणवत्ता नियंत्रण पर प्रशिक्षण

राज्य भर से 16 वनमंडलों से ढाईसौ हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 3 मार्च।
केशकाल वनमण्डल अंतर्गत पर्यटन केंद्र टाटामारी में शुक्रवार को वन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय इमली संग्रहण हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कांकेर एवं जगदलपुर वन वृत्त एवं बालोद, धमतरी, गरियाबंद, धरमजयगढ़, रायगढ़ एवं जशपुर समेत 16 वनमण्डलों से 250 से अधिक लोग शामिल हुए। इस दौरान अपर प्रबंध संचालक बी आनंद बाबू व कांकेर सीसीएफ के राजू आगाशिमणि की मौजूदगी में जिला यूनियन के सदस्यों को इमली संग्रहण, प्राथमिक प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण व भंडारण की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में ईमली संग्रहण के समय गुणवत्ता बनाये रखने के लिये ली जाने वाली सावधानी संग्रहण पूर्व प्रर्याप्त प्रचार - प्रसार , प्रशिक्षण , संग्रहण पश्चात ग्रेडिंग , ईमली फोडाई एवं फूल ईमली तथा पल्टा फूल ईमली बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । ग्राम बटराली में जाकर पेड़ से प्रत्यक्ष ईमली गिराकर नीचे तारपोलिंन बिछाकर संग्रहण कार्य का प्रदर्शन दिया गया , जिसे ग्रामीणों ने देखा एवं समझा । शासन द्वारा इस वर्ष ईमली फल ( छिलका सहित ) क्रय करने का निर्णय लिया गया है । अत: ग्रामीण तिरपाल बिछाकर अच्छी गुणवत्ता ईमली ( छिलका सहित ) संग्रहण कर ग्राम स्तर स्व सहायता समूह को सीधा विक्रय कर सकेंगें । तत्पश्चात उपस्थित समस्त 16 जिला यूनियन के समूहों के सदस्यों को ईमली फल देकर उनसे ग्रेडिंग फूल ईमली पलटा ईमली बनाने का कार्य करवाया गया । तत्पश्चात जिला यूनियन बार उनके द्वारा बनाये गये फूल ईमली , पलटा ईमली को सबको दिखाकर बनाने के सम्पूर्ण विधि की जानकारी गुणवत्ता परिक्षण टीम के समक्ष दिया गया । साथ ही जिला यूनियन में ईमली संग्रहण की रणनीती की जानकारी लिया गया। आटी ईमली एवं फूल ईमली बनाने में जिला यूनियन जगदलपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं केशकाल तथा धमतरी द्वितीय स्थान पर रहा ।

कांकेर वृत्त के सीसीएफ ने के राजू आगशिमणि ने बताया कि पहले वन धन समूह की महिलाओं व ग्रामीणों के द्वारा इमली संग्रहण किया जाता था लेकिन अधिकांश उनकी गुणवत्ता सही नहीं होती थी। इसलिए इस बार प्रशिक्षण में महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से इमली संग्रहण करने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। क्योंकि जितनी अच्छी गुणवत्ता होगी समूह को लाभ भी उतना अधिक होगा। जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

वन धन समूह की महिला मधुबाला बोरकर व भाग्यलक्ष्मी मरकाम ने बताया कि इमली संग्रहण से हमें काफी लाभ हुआ है। साथ ही हमारी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। इसे और भी बेहतर करने के लिए आज वन विभाग द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। अब हम अपने अपने गांव में जाकर इस जानकारी का प्रसार करेंगे ताकि गुणवत्तापूर्ण इमली का संग्रहण कर हम सभी लाभ अर्जित करें। 

इस दौरान नारायणपुर डीएफओ संदीप बलगा, केशकाल एसडीओ सुषमा नेताम, आशीष कोटरीवार समेत सभी उप प्रबंध संचालकगण एवं परिक्षेत्र अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news