राजनांदगांव

हुंडदंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, होगी कड़ी कार्रवाई
04-Mar-2023 3:42 PM
हुंडदंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, होगी कड़ी कार्रवाई

डीजे पर लगा प्रतिबंध, आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
होली पर्व एवं शब-ए-बारात का त्यौहार आगामी 7 व 8 मार्च को जिले में पारंपरिक रूप से मनाए जाने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर हेमा देशमुख, एडीएम सीएल मारकंडेय, एएसपी लखन पटले, एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल समेत विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व शहर के थाना प्रभारीगण शामिल थे।

बैठक में समाज प्रमुखों ने होली पर्व एवं शब-ए-बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने शासन-प्रशासन को भरोसा दिया। बैठक में कहा गया क पुलिस द्वारा दोनों त्यौहार के दौरान धार्मिक स्थलों एवं चौक-चौराहों में पाईंट एवं लगातार गश्त करने एवं जगह-जगह एमसीपी लगाकर वाहनों को चेक कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मोटर साइकिल पर तीन सवारी एवं साईलेंसर से फटाखा की आवाज निकाले जाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर त्यौहार के दौरान डीजे प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। फाग प्रतियोगिता या अन्य कार्यक्रमों में साउंड सिस्टम के लिए मानक ध्वनि अनुसार शासन की अनुमति अनिवार्य है।

बैठक में कहा गया कि होली पर्व के दौरान रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंध रंगों का उपयोग न करें, जबरन किसी को रंग न लगाएं, विद्युत लाईन, खंभे, टेलीफोन खंभों, ट्रांसफार्मर के समीप, डामर रोड, बीच सडक़ पर होलिका दहन न करें और घरों से दूर होलिका दहन करने अपील की गई। होली पर्व के दौरान नंदई चौक बालाजी हनुमान मंदिर से निकलने वाले शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अप्रिय घटना होने की संभावना पर तत्काल डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम एवं निकट थाना को सूचित करने कहा गया।

बैठक में एएसपी लखन पटले ने कहा कि इस दौरान जबरन चंदा वसूली न करें, रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। विद्युतए टेलीफोन खंभों, लाइनों और घरों से दूर होलिका दहन करने, मुख्य मार्गों या चौराहों के मध्य होलिका दहन न करने, होलिका दहन के लिए ईमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष एवं हरे वृक्षों की लकड़ी का उपयोग न करने, गोबर के कंडे का होलिका दहन करने, होली/धुरेडी पर्व में किसी व्यक्ति को उसके इच्छा के विरूद्ध जबरन रंग ना लगाया लगाने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे।

बैठक में भोला सिंह, सीआर चन्द्रा, जितेन्द्र वर्मा, शशांक पौराणिक, दिलीप मरकाम, प्रणय मेश्राम, सोमी मेश्राम, दीपिका मेरी कुजूर, लीलाराम भोजवानी, हफीज खान, अशोक लोहिया, राजेश अग्रवाल , लक्ष्मण लोहिया, संतोष पिल्ले, संजय रिजवानी, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, जावेद अंसारी, खूशिद खान, शकील रिजवी, अब्दुल राजिक, हफीज वारसी, नफीद खान, मो. नरीम शेख, अब्दुल मन्नान खान, धमेन्द्र साहू, अमीन हुड्डा समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news