धमतरी

शांति के लिए अफसरों ने ली समिति की बैठक
04-Mar-2023 4:00 PM
शांति के लिए अफसरों ने ली समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 मार्च।
होली एवं मुस्लिम समाज के त्योहार शबे बरात को शांति सद्भावना के साथ मनाने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस ने शांति समिति की बैठक लेकर सभी को आपसी भाईचारे के साथ खुशियां बांटने की सलाह दी।

शनिवार को मंगल भवन कुरुद में हुई शांति समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। एसडीएम सोनाल डेविड, एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने नगर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों से सुझाव मांगा। तो लोगो ने अवैध नशा, बाइक राइडर्स, और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की मांग रखी। विचार विमर्श कर तय किया गया कि होलिका दहन के दिन ही मुस्लिम समाज का शबे बरात कार्यक्रम है इस वजह से मस्जिद एवं दुसरे धार्मिक स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात होगा। सडक़ के बीच  और बिजली तार के नीचे होली नहीं जलाईं जाय। डीजे बजाने के लिए समय सीमा एवं ध्वनि माप का ध्यान रखना होगा। शराब पीकर और तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। मुखौटा पर प्रतिबंध लगाया गया है इसे बेचने और लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। सामान्य गुलाल का उपयोग करें, कीचड़, ग्रीस, पेंट आदि का उपयोग ना करें।

बैठक में तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, सीएमओ दीपक खाड़े, नयाब तहसीलदार निवेश कुरेटी, विधुत विभाग से श्री कोसरे, टीआई दीपा केंवट,एसआई महेश साहू, इंजी बीआर सिन्हा कांग्रेस से मनीष साहू, राघवेन्द्र सोनी,डुमेश साहू, मनोज अग्रवाल, उत्तम साहू,टुकेश साहू, भाजपा से भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहू,खिलेंद चंद्राकर,  व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा मुस्लिम समाज से कासम भाई, अय्यूब खान, मो इकबाल, शफी खान सहित  गणमान्य नागरिक एवं कोटवार मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news