धमतरी

रत्नाबांधा सोसाइटी में 174 क्विंटल चावल की हेराफेरी, सेल्समेन 5 दिन से गायब
04-Mar-2023 4:07 PM
रत्नाबांधा सोसाइटी में 174 क्विंटल चावल की हेराफेरी, सेल्समेन 5 दिन से गायब

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 मार्च।
रत्नाबांधा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल की हेराफेरी का मामला सामने आया है। खाद्य निरीक्षक की जांच में यहां 174 क्विंटल चावल कम पाया गया है। सरपंच समेत ग्रामीणों ने एसडीएम और कलेक्टर से शिकायत कर इसकी सूक्ष्म जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की।

राशन दुकान का संचालन सखी स्व-सहायता समूह रत्नाबांधा की ओर से किया जा रहा है। इसका पंजीयन क्रमांक 818 तथा दुकान आईडी क्रमांक 592001087 है। बीते 26 फरवरी को राशन दुकान के संचालक मंडल ने ग्राम पंचायत को चावल का स्टॉक कम होने की जानकारी दी। इसके बाद 27 फरवरी को खाद्य निरीक्षक नरेश पीपरे गांव पहुंचे और राशन दुकान की जांच-पड़ताल की। स्टाक जांच में 174 क्विंटल चावल कम पाया गया। इसका जब पंचनामा बनाया गया तो ग्राम पंचायत के सरपंच शंकर नेताम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया। इसके बाद से राशन दुकान का सेल्समेन गायब है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
शुक्रवार को सरपंच शंकर नेताम के नेतृत्व में उप-सरपंच प्रकाश यादव, जोहन पाल, पुन्नूलाल, फलेश्वर नेताम आदि शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सूक्ष्म जांच करने की मांग की। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और तहसीलदार से भी शिकायत कर मामले की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की। स्व-सहायता समूह भी थाने में शिकायत की है।

करीब 3 लाख का चावल गायब
राज्य सरकार की ओर से आबंटित चावल में से सरकारी राशन दुकान 174 क्विंटल चावल गायब होने का मामला काफी गंभीर है। बाजार सूत्रों के मुताबिक यदि 18 रुपए के भाव में देखा जाए तो 174 क्विंटल चावल करीब 3 लाख रुपए का होता है। यह तो अकेले रत्नाबांधा सोसायटी का मामला है। शहर में कई ऐसी भी सोसाइटियां हैं, जहां ऐसी मनमानी का खुलेआम चल रही हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news