धमतरी

होली पर मुखौटा लगाने पर रोक, जबरन किसी पर रंग डाले तो कार्रवाई
04-Mar-2023 4:16 PM
होली पर मुखौटा लगाने पर रोक,  जबरन किसी पर रंग डाले तो कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 मार्च।
होली और शबे बारात पर्व को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई, जिसमें मुखौटा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि मुखौटा लगाकर कोई घूमते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को एसडीएम डा. विभोर अग्रवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें एक ही दिन होली त्यौहार और शब-ए-बारात त्यौहार पडऩे को लेकर चर्चा की गई।

उन्होंने शहरवासियों से शांति और सादगीपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की। पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से चुस्त व्यवस्था रहने की की भी बात कही। एसडीओपी केके वाजपेयी ने कहा कि होली त्यौहार में हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ाई से कार्रवाई होगी। बस्तियों और मुख्य चौक-चौराहों में पुलिस की पाइंट ड्यूटी लगेगी। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टियां भी दिनभर गश्त करेगी। कोतवाली, रूद्री और अर्जुनी थाने की यह गश्त पार्टी होगी, जो कंट्रोल में सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी। बैठक में विनोद राव रणसिंह, बीथिका विश्वास, श्यामा साहू, ज्योति वाल्मिकी, नसीम अहमद, वसीम कुरैशी, डायमंड फिलिप, रिजनाल्ड पीटर समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।  

इन बातों का रखें ध्यान
प्रशासन ने आम जनता से होलिका दहन समय सीमा पर कर लेने की अपील की। इसके अलावा रोड में होली न जलाकर किनारे होली जलाने और ऊपर बिजली तारों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की बात कही। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए डीजे बजाने के लिए समय-सीमा एवं ध्वनि माप का भी ध्यान रखा जाए।

3 सवारी पर होगी कार्रवाई
त्यौहार के दौरान शराब पीकर और दुपहिया वाहनों में तीन सवारी चलने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई की बात कही गई है। पेंट, ग्रीस, किचड़ आदि का उपयोग न कर सामान्य रंग, गुलाल का ही उपयोग करें। पर्व के दौरान संवेदनशील वार्डों में पुलिस का विशेष भी लगाया जा रहा है।
नशे में बाइक चलाते पकड़ाने पर होगी गाड़ी जब्त ट्रैफिक डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने शुक्रवार को होली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था पर बैठक ली। उन्होंने यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जवानों को यातायात नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करने कहा। निर्देश दिया कि चौराहों में फिक्स प्वाईंट ड्यूटी लगाए। यातायात पेट्रोलिंग शहर के अंदर होती रहे। दोपहिया वाहनों में 3 सवारी, ओवर स्पीड, नशे में गाड़ी चलते या मुखौटा पहन कर वाहन चलाते पकड़ाने पर गाड़ी जब्ती करने कहा है। शुक्रवार को ओवरस्पीड पर स्पीडरडार गन से जांच कर 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 
साथ ही शहर के अंदर 20 किमी प्रति घंटे से अधिक तेज की गति से अधिक गाड़ी नहीं चलाने चेतावनी देकर छोड़ा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news