सूरजपुर

राजपुर-प्रतापपुर सडक़ खराब होने से पलट रही गाडिय़ां, किसानों का चक्काजाम
04-Mar-2023 7:25 PM
राजपुर-प्रतापपुर सडक़ खराब होने से पलट रही गाडिय़ां, किसानों का चक्काजाम

  जनपद अध्यक्ष की समझाइश पर माने  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 4 मार्च।
राजपुर-प्रतापपुर सडक़ खराब होने से गन्ने से लदे ट्रक, ट्रैक्टर, पिकप अन्य वाहन पलट रहे हैं, जिससे आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जनपद अध्यक्ष की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ।

 किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने के पीछे का कारण सडक़ खराब होना भी है। राजपुर प्रतापपुर मेन रोड से लगे 15 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोडऩे वाली सडक़ की हालत जर्जर होने के कारण किसानों को गन्ना कारखाने में आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। आज एक ट्रैक्टर पलटने के बाद किसानों ने मेनरोड पर चक्काजाम कर दिया।

किसानों का कहना है कि कारखाना में गन्ना बिक्री हेतु यातायात में आ रही भारी कठिनाइयों को लेकर वे काफी परेशान हैं। सडक़ की अत्यन्त खराब स्थिति के कारण गन्ने से लदे ट्रक, ट्रैक्टर, पिकप अन्य वाहन रोड पर ही पलट रहे हैं। इससे जान-माल की भी हानि हो सकती है।
 
किसानों के चक्काजाम की सूचना पर युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल एसडीएम व अन्य अधिकारियों से बात कर नए मार्ग के निर्माण से पहले सडक़ पर मुरूम डालकर तत्काल रास्ता सही करने की बात कही। जनपद अध्यक्ष की समझाईश  बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news