कोण्डागांव

आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन का आगाज, फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
04-Mar-2023 8:10 PM
आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन का आगाज, फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर तहसील कार्यालय में  मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार माकड़ी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया गया था आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री  ने समय सीमा तय करते हुए पिंगुवा कमेटी गठित की गई परंतु आज पर्यंत तक उक्त कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई जिस कारण कर्मचारी जगत में रोष व्याप्त है। 

इसी संबंध में 28 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया को लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों को निराकृत करते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए  आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

आंदोलन का प्रथम चरण में 3 मार्च को जिला ब्लाक तहसील स्तरीय माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव जी के नाम ज्ञापन सौंपना तथा द्वितीय चरण 18 मार्च 2023 को रायपुर में प्रांत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है।

लिपिक संवर्ग,शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं शिक्षक एल बी संवर्ग विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग ,वन विभाग,पशुपालन विभाग एवं अन्य कर्मचारी विभाग के वेतन विसंगति का निराकरण ,पूर्व सेवा की गणना लाभ एवं 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाए

प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को लंबित 5 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन मान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जाने

जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाने तथा प्रदेश के विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक ढंग से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाए

उक्त ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक संयोजक भुनेश्वर पुजारी सहसंयोजक रामदेव कौशिक सचिव लक्ष्मण? शोरी, कोषाध्यक्ष यशवंत बघेल,सखाराम वट्टी, सीआर मरकाम, जयलाल पोयाम, रघुनाथ नेताम, मंगल राम कश्यप,बीसन पोयाम, बिसंभर साहू, महेश पटेल, डमरु मरकाम, गोविन्द पुरी गोस्वामी, चिन्टु नेताम, कमलेश साहू, चिन्ता नेताम, काशंतीन बघेल, आशा बघेल, सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news