कोण्डागांव

राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया ग्राम बोलबोला में शैक्षणिक भ्रमण
04-Mar-2023 9:05 PM
राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया ग्राम बोलबोला में शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 मार्च। शुक्रवार को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के एमए राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत बोलबाला का शैक्षणिक भ्रमण किया।

ग्राम पंचायत बोलबोला में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना एवम गोठान से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। इसके अलावा पंचायत में संचालित कुक्कुट पालन, मछली पालन, व गोधन न्याय योजना की जानकारी ली गई।

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया की शासन की इन योजनाओं से गांव के लोग आत्मनिर्भर बन रहें है ,गांव की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान हो गया है उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव हुआ है।

ग्राम पंचायत के सचिव  लवन नेताम ने सरपंच, उपसरपंच, पंच की नियुक्ति एवं पंचायती राज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  शैक्षणिक भ्रमण में राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक तथा राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अर्जुन सिंह नेताम, सोनल मेशराम ( सहा. प्राध्यापक), नंदकुमार साहू (सहा. प्राध्यापक) एव एमए राजनीति विज्ञान के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए। ग्राम के सरपंच श्रीमती जयमनी पोयाम, उपसरपंच लखन पोयाम, रतनू पोयाम, सचिव एन आर नेताम व ग्रामवासियों का इसमें विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news