कोण्डागांव

पारंपरिक मेला को धूम्रपान मुक्त करने कार्रवाई, जुर्माना वसूला
04-Mar-2023 9:06 PM
पारंपरिक मेला को धूम्रपान मुक्त करने कार्रवाई, जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,4 मार्च।
कोंडागांव के पारंपरिक मेला को धूम्रपान मुक्त करने कार्रवाई करते हुए निगरानी दल ने जुर्माना वसूला।

जिला मुख्यालय कोण्डागांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक देव मेला आयोजित है। उक्त मेला के दौरान ग्रामीण अंचल से बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण सम्मिलित होते हैं।इन श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग,श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय प्रशासन को कोटपा एक्ट 2003 के तहत मेले को धूम्रपान मुक्त करने हेतु दिये गये निर्देश के अनुरूप खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग निरीक्षक सुखचैन सिंह धुर्वे एवं नमूना सहायक राम कंवर एवं स्वास्थ्य विभाग से  वीरेंद्र केला के द्वारा गत दिवस पारम्परिक मेले में कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत तहत चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें 38 चालान कर 3370 रुपये चालानी राशि अर्थदंड के रूप में वसूली  गई। 

इसके साथ ही सितार गुटका व पान पसंद गुटखा एवं बिना चित्रित चेतावनी के विक्रय हो रहे ब्लैक सिगरेट, गरम सिगरेट मेले में  पान मसाला की दुकानों से जब्त किए गये। वहीं औषधि एवं प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक श्री सुखचैन सिंह धुर्वे के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 जिसके तहत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना वर्जित है उसके बारे में समस्त पान मसाला विक्रेताओं को समझाइश दी गई तथा कोटपा एक्ट की धारा 7 के उल्लंघन में विक्रय हो रहे बिना चित्रित चेतावनी के सिगरेट पैकेट के ऊपर भी उन्होंने सभी पान मसाला विक्रेताओं को समझाइश दी।

इस दौरान जुर्माने की भी राशि वसूल की गई। समस्त पान मसाला विक्रेताओं को अपने दुकान पर धूम्रपान को बढ़ावा देने वाले चीजें जैसे लाइटर, एसट्रे व दुकान के सामने माचिस की तीली नहीं रखने हेतु एवम धूम्रपान वर्जित एवं नो स्मोकिंग साईनेज बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news