धमतरी

सामाजिक सहयोग से अपराधों पर रोकथाम का पुलिसिया प्रयास
05-Mar-2023 3:00 PM
सामाजिक सहयोग से अपराधों पर रोकथाम का पुलिसिया प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 मार्च।
आम जनमानस वर्दी के लिए बनी नकरात्मक छवि को उज्जवल करने इस दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग का अभियान चला लोगों से मेलजोल बढ़ाने का जतन किया जा रहा है।
कुरुद थानांतर्गत ग्राम पंचायत बगदेही में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से बातचीत कर खाकी के प्रति उनके डर को दूर करने का प्रयास किया।  साहू सामुदायिक भवन बगदेही में ग्रामीणों की बैठक लेकर एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा अपराध को लोगों की मदद से ही रोका जा सकता है। जिसके लिए जागरूकता की जरूरत है।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि लूट, फरेब, ठगी के शिकार होने से कैसे बचा जा सकता है। भोले भाले लोगों को ठगने आरोपियों द्वारा साइबर मोबाइल क्राइम, सोने चमकाने, रुपए दोगुना करने, एटीएम से रकम निकालने, जैसे अनेक हथकंडे अपनाएं जाते हैं। समाज और पुलिस के बीच संवाद स्थापित होने से हम ऐसे अपराध को रोक सकते हैं।

टीआई दीपा केंवट ने सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य बताते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्स शॉप के माध्यम से होने वाली ब्लैकमेलिंग, ठगी एवं अन्य अपराधों से बचने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि आजकल क्षेत्र में भवन निर्माण मटेरियल खरीदी की रकम वसूली के आड़ में कुछ गिरोह सक्रिय है उससे भी सतर्क रहने की जरूरत है। सरपंच रामचन्द्र साहू ने सामुदायिक पुलिसिंग का स्वागत करते हुए पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में गजेन्द्र साहू, नरसिंग साहू, घनश्याम, जीवनलाल, दीपक साहू, ईश्वर साहू, सरानंद, जितेंद्र, रामसाय, सोमनाथ, हरिश्चंद्र, युवराज, नोहर, नरेश, रविशंकर साहू, सुबेलाल यादव, भोजराज ध्रुव, उत्तम मंडावी, लोकेश्वर साहू, लक्ष्मीकांत, योगेंद्र, चंद्रहास, मानकी बाई, सरोजनी, रूखमणी साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थें।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news