राजनांदगांव

सिलेंडर गैस के दामों में वृद्धि से जनता त्रस्त -मयंक
05-Mar-2023 3:27 PM
सिलेंडर गैस के दामों में वृद्धि से जनता त्रस्त -मयंक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
पीसीसी आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग के शहर जिला अध्यक्ष मयंक सोनी ने विज्ञप्ति जारी कर सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर केंद्र सरकार की शोषक नीतियों की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार असल मायनों में गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के प्रति असंवेदनशील है। लगातार बढ़ती महंगाई से देश की जनता की माली हालत पर पहले ही गहरी चोंट पहुंची है और केंद्र सरकार इन जख्मों को कुरेदने पर उतारू है। घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपए एवं वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपए की वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है। होली त्यौहार से पहले आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से 1 मार्च 2023 के बीच एलपीजी की कीमतों में 59 बार बदलाव हुआ है। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news