राजनांदगांव

शिविर में 25 हितग्राहियों का शाल-श्रीफल से सम्मान सोमनी में एक दिवसीय शिविर आयोजित
05-Mar-2023 3:40 PM
शिविर में 25 हितग्राहियों का शाल-श्रीफल से सम्मान  सोमनी में एक दिवसीय शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 05 मार्च।
दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए राजनांदगांव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में आयोजित शिविर प्रभावी एवं कारगर रहा। यहां आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों के बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ दूर हुई। वहीं शासन की योजनाओं की जानकारी मिली। सभी ने एक ही स्थान पर स्वास्थ्य, आजीविका, परामर्श संबंधी सुविधाओं की जानकारी मिलने पर खुशी जाहिर की। बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में विशेष रूचि दिखाई। 

कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सोमनी में सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास परियोजना के तहत आयोजित एक दिवसीय दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिए स्वास्थ्य, हकदारी एवं आजीविका आवश्यकता मैपिंग कैम्प में बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वृद्धजन शािमल हुए। शिविर में दिव्यांग एवं वृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग तथा समाज कल्याण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न ग्रामों के हितग्राही उपस्थित थे। इनमें से 10 हितग्राही को कान की मशीन, वाकिंग स्टिक एवं 48 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

शिविर में 271 दिव्यांगजन तथा 251 वृद्धजन उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 16 हितग्राही का नेत्र जांच, 43 हितग्राही का सहायक उपकरण के लिए जांाच किया की गई। 22 हितग्राही का आंख, नाक, कान का परीक्षण किया गया। 18 लोगों को कान से कम सुनाई देने का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 14 मानसिक रोगी, 30 हितग्राही का हड्डी रोग परीक्षण तथा 8 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 4 ग्राम संगठन को वीआरएफ जारी किया गया। 157 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। 25 हितग्राही को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। लाइवलीहुड कालेज के माध्यम से आजीविका गतिविधियों से जोडऩे हेतु व्याख्यान दिया गया। साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क रोजगार मूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news