राजनांदगांव

प्रेमी ने शादी में अड़चन के डर से तलाकशुदा प्रेमिका की ली थी जान
06-Mar-2023 12:48 PM
प्रेमी ने शादी में अड़चन के डर से तलाकशुदा प्रेमिका की ली थी जान

   डेढ़ माह पुराने हत्या की गुत्थी सुलझी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
गैंदाटोला क्षेत्र के मुंजाल गांव में एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने मृतिका के प्रेमी और उसके भांजे को गिरफ्तार किया है। महिला तलाकशुदा थी। वह अपने पिता के साथ गांव में रहती थी। डेढ़ माह पूर्व महिला की हत्या की गई थी।

रविवार को डोंगरगांव अनुभाग की प्रभारी डीएसपी नेहा वर्मा ने पत्रकारवार्ता में हत्या का खुलासा करते बताया कि 28 वर्षीय महेश्वरी यादव का शव 14 जनवरी को एक टूटी हुई झोपड़ी में मिला था। तलाक लेकर वह अपने पिता के साथ गांव में रहती थी। महेश्वरी के सिर में लकड़ी के ठूंठ से प्रहार कर हत्या की गई थी। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की पतासाजी कर रही थी।

पुलिस को पता चला कि मृतिका महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कुछ साल पहले काम करती थी। उस दौरान अशोक फुलकुंवर (25 वर्ष) के साथ काम करते हुए प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इस बीच अशोक की शादी तय हो गई। अशोक को शक था कि तलाकशुदा महिला की ओर से शादी में दिक्कतें खड़ी हो सकती है। ऐसे में उसने अपने भांजा योगराज उईके (25 वर्ष) के साथ घटना की रात को पहुंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने अलग-अलग तथ्यों के जरिये आरोपी को ढंूढ निकाला और उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गांव में नाचा का कार्यक्रम था। मृतिका कार्यक्रम देखने के नाम पर घर से निकली थी। आरोपी ने फोन से संपर्क कर उसे घटनास्थल स्थित झोपड़ी में मिलने बुलाया और उसकी योजनानुसार हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news