राजनांदगांव

कमला कॉलेज में वार्षिक पदक वितरण
06-Mar-2023 2:48 PM
कमला कॉलेज में वार्षिक पदक वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव का वार्षिक पदक वितरण समारोह 2023 के मुख्य अतिथि छग राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के धनेश पाटिला व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हेमलता मोहबे, वीरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी शामिल हुर्इं।

समारोह की अध्यक्षता करते महापौर श्रीमती देशमुख ने महाविद्यालय को नैक द्वारा बी ग्रेड प्राप्त होने एवं छात्राओं के विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने पर बधाई देते आह्वान किया कि छात्राएं श्रेष्ठ व्यक्तित्व और उच्च सफलता के लिए हमेशा कड़ी मेहनत, सतत अभ्यास को मूल मंत्र के रूप में अपनाएं। विशेष अतिथि डॉ. मोहबे एवं डॉ. रूबीना अल्वी ने छात्राओं को संबोधित करते छात्राओं एवं महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशेष अतिथि वीरेन्द्र सिंह चौहान ने महाविद्यालय को प्रतिवर्ष स्मृति पदक वितरण हेतु 11000 रुपए दान करने की घोषणा की।

अतिथियों एवं समारोह अध्यक्ष द्वारा अपनी-अपनी कक्षाएं विषय, संकाय एवं विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए 61 छात्राओं को स्वर्णिम पदक प्रदान किए तथा वर्ष 2023 के लिए सात विधाओं के लिए महाविद्यालय कार्यपरिषद द्वारा चयनित छात्राओं के नाम की मंच से घोषणा करते स्वर्णिम पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  समारोह में संस्था का प्रतिवेदन एवं स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा दिया गया। समारोह का संचालन प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विपलव शर्मा, सौरभ तिवारी,  सत्यम बघेल,  निकहत जहां परवीन, मणीभास्कर गुप्ता,  डॉॅ. केएल टांडेकर शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news