राजनांदगांव

स्वदेशी मेले में विदेशी सामानों की हुई बिक्री-अफजल
06-Mar-2023 2:49 PM
स्वदेशी मेले में विदेशी सामानों की हुई बिक्री-अफजल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
स्थानीय स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले छह दिवसीय स्वदेशी मेले को लेकर विदेशी समान बिकने के साथ नियम व शर्तों के उल्लंघन पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने जारी एक बयान में सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफजल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्वदेशी जागरण मेले के आयोजन समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं के प्रचार से पल्ला झाड़ा। भाजपाई स्वदेशी मेले में नाच गानों में मस्त खुद की केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जनता को बता नहीं पाए। विदेश से इंपोर्ट कर देश में ऐसेंम्बल कर कह रहे थे स्वदेशी।

श्री अफजल ने कहा कि कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की मांग को आयोजक राज्य सरकार की योजनाओं को मेले में लाते तो भूपेश बघेल सरकार का प्रचार होता। इस हड़बडहाट में स्वदेशी मेले के अंतिम समापन दिन कांग्रेस के कई नेताओं को अतिथि बनाकर बुलाया गया। भाजपा व संघ का मंच स्वदेशी जागरण मंच एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अन्य अठारह संगठन राष्ट्रीय संघटक भाजपा व संघ विचार वाले स्वदेशी जागरण मेले के ग्रुप में कांग्रेस व प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल प्रलाप हुआ। मंच पर अरुण साव व अन्य अतिथि ने भाजपा का गुणगान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news