धमतरी

जनसेवा कार्यों के लिए ज्योति को राज्य स्तरीय सम्मान
06-Mar-2023 2:59 PM
जनसेवा कार्यों के लिए ज्योति को राज्य स्तरीय सम्मान

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 मार्च।
छात्राओं हेतु शिक्षा, ट्रैनिंग, नशा उन्मूलन, वस्त्र वितरण, खाद्यान्न सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली भखारा की ज्योति पारख को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
महिलाओं की सेवाभावी संस्था शकुंतला फाउंडेशन के बैनर तले वृंदावन रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्य निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़ रामसिंह ठाकुर, आईएएस प्रशांत ठाकुर, विजय अग्रवाल, डॉ. जगदीश मिश्रा, अमर गुरनानी, रत्ना नामदेव, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, स्मितागंजेंद्र सिंह के आतिथ्य में ज्योति हरख जैन को श्रीफल, मोमेंटों, प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सहयोग की भावना लेकर चलना चाहिए। मदद परोपकार की भावना ही आदमी से इंसान बनाता है।अच्छे का कोई पैमाना नहीं होता ना उसकी कोई सीमा होती है।हमारे अंदर की सकारात्मक ऊर्जा हमसे अच्छा कार्य कराती है। आपका व्यक्तित्व श्रेष्ठ है, इसलिए आप यहां पर हैं। इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी संबोधन दिया।

उल्लेखनीय है कि भखारा की ज्योति पारख पति हरख जैन के साथ मिलकर जनहित में छात्राओं हेतु स्मार्ट गर्ल्स की ट्रैनिंग आयोजित करना, नशा उन्मूलन पर जन जागरण, जरूरत मंदों को वस्त्र वितरण , खाद्यान्न सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर लगाना, रक्तदान एवं रक्तदान हेतु प्रेरक की भूमिका,  बच्चों की सेवा, स्वावलंबन,महिला जन जागरण, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण के कार्य करती रही है।
इस सेवाभावी कार्य के लिए उन्हें राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों, परिजनों एवं समाज में हर्ष व्याप्त है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news