धमतरी

ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन में सांसद, विधायक शामिल
07-Mar-2023 2:31 PM
ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन में सांसद, विधायक शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 मार्च।
महिलाओं को रूढि़वादी घुटन से निकालकर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और धार्मिक क्षेत्र में समानता का अधिकार शक्तिकरण मिलना चाहिए तभी सुसंस्कार परिवार, समाज, राष्ट्र का निर्माण होगा और विश्व महिला दिवस का सपना साकार होगा । उक्त बातें धमतरी विधायक रंजना साहू ने यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल महिलाओं से कहीं। 
 

यदुवंशी ठेठवार यादव समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने  बताया यादवों में ठेठवार एक उपाधि है जो विक्रमादित्य और चन्द्रगुप्त मौर्यकाल से चली आ रही है । घुमकड़ और स्थाई जाति गौपालन के साथ ही प्राचीन राजाओं के सहायक वीर यादव ठेठवार थे,सिर पर  ठेठ पगड़ी, चेहरे पर बड़ी मूंछ और हाथ में छ: फीट मोटा डंडा रखना उनकी पहचान है। उन्होंने कहा यादव समाज संगठित है लेकिन दुध पीने पिलाने वाले अब शराब पीने लगे तो इस समाज का क्या होगा । ऐसी कुरीतियों को दूर करने सभी समाज को शख्त नैतिक कदम उठाने की जरूरत है । 

मंच पर  मुरारी यदु ,कृपाराम यादव महेश यदु, कोमल यदु, रमेशर यदु,  तेजबती, ललिता यदु, जोहत यादव, बाबूलाल यदु, दादु राम यदु आशीन थे । अतिथियों का स्वागत  उपमा यदु, केशरी यादव, बबीता यदु, नरेश यदु, शोभाराम, तरूण, मोहन, यशवंत, मुरली, इन्द्रकुमार, बालमुकुंद, विजय,आनंद यदु, रोहित यादव आदि समाज प्रमुखों ने किया। इस अवसर पर कोमल यदु कांतिबाई , रेवती, हेमीन बाई , उपमा यादव , कुमारी बाई, नीता, मंजू , सविता, पुष्पा, रेखा, अंजू, चमेली, ललिता यदु,  बाबूलाल यादव, देवकुमार यदु,  दादूराम यदु, बालमुकुंद यदु पुरूषोत्तम, उमेंद, आशीष, तीजुराम, कृष्णा, जगतराम, भोजराम, आशाराम, घनश्याम, विशेलाल, विवेक, घासूराम, दिलीप, भुनेश्वर, उमेश, रमन, चोवाराम आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news